Sadachar
सदाचार का अर्थ है,सच्चा व अच्छा आचरण;सद्गुणों से परिपूर्ण व्यक्ति ही सदाचारी बन पता है;ये सद्गुण है-दया,क्षमा,प्रेम,करुना,त्याग आदि ;मनुष्य की शोभा उसके पहने हुए वस्त्र और आभुस्नो से अधिक उसके व्यवहार से होती है;सदाचार का पालन करने वाले को यश और आदर तो मिलता ही है साथ ही उसे मानसिक शांति भी मिलती है;हमें सदाचार में आस्था रखनी चाहिए;सुख अन्यत्र कही नहीं है;शांतिपूर्ण जीवन में प्रेम का फूल खिलाना ही सच्चा सुख है,जिसकी जड़ सदाचार की पृष्ठभूमि में छिपी है;
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें